Thursday, October 26, 2023

#देश

 देश कभी ऋषियों का था,

फिर राम का,


बुद्ध का भी हुआ,


इसी क्रम में 


रिसते – घिसते 


ये देश गांधी का भी हुआ, 


और अंत में ये हुआ, 


गद्दी पर बैठे बाबुओं का,


जिनके पास,


ऋषि,


राम,


बुद्ध,


गांधी,


सबकी फ़ाइलें पड़ी है। 

No comments:

Post a Comment