बहुत से लोग,
कुछ लोगों की वजह से,
अपनी चार ठठरी,
और एक गठरी के साथ,
देश से पलायन किए,
खोजते हुए अपना देश ।
अब देश उन्हें धमकाता है,
आंख दिखाता है,
याद दिलाता है,
कि इस देश में रहना है,
तो फ़लाँ फ़लाँ कहना है,
नहीं तो भेज देंगे तुम्हें,
तुम्हारे अपने देश।
No comments:
Post a Comment