मैं फर्जी राईटर नहीं हूँ
कही से भी नहीं
मुझे तो लिखना ही नहीं था
पर तुम लोगो ने इतना बींधा मुझे
इतना की
मैं लिखने को मजबूर हो गया
और तुम्हारे आरोपों ने
मुझे स्पॉन्टेनियस बना दिया
तुम्हे रोकते , मारते, पीटते , तुमसे मार खाते
यहाँ तक आ पहुंचा ...
पर अब आत्मा साफ़ सी लगती है
जब देखता हूँ
मेरे जैसे और भी है
सुनो ( एक्स गर्लफ्रेंड )
मैं तुम्हारा नाम कभी नहीं लेता
और ना कभी लूंगा
देखो मैं कहा आ गया हूँ
यहाँ से तुम मुझे और भी खूबसूरत दिखती हो
पर तुम कोई नहीं हो मेरी
तुम कोई नहीं हो मेरी
ऐसा मैं बाथरूम में चिल्लाता हूँ
शावर आन करके
माँ को यह यकीन नहीं की मैं लिखता हूँ
और पापा मेरा लिखा पढ़ना ही नहीं चाहते
पर कभी कभी मेरे साथ होने वाली सहेली
उसके कान में मैं कहता हूँ
की मैं फर्जी राईटर नहीं
तो वो समझती है
मैं पीकर आया हूँ
पर उससे भी यही कहता हूँ
की मैं फर्जी राईटर नहीं हूँ !!!
कही से भी नहीं
मुझे तो लिखना ही नहीं था
पर तुम लोगो ने इतना बींधा मुझे
इतना की
मैं लिखने को मजबूर हो गया
और तुम्हारे आरोपों ने
मुझे स्पॉन्टेनियस बना दिया
तुम्हे रोकते , मारते, पीटते , तुमसे मार खाते
यहाँ तक आ पहुंचा ...
पर अब आत्मा साफ़ सी लगती है
जब देखता हूँ
मेरे जैसे और भी है
सुनो ( एक्स गर्लफ्रेंड )
मैं तुम्हारा नाम कभी नहीं लेता
और ना कभी लूंगा
देखो मैं कहा आ गया हूँ
यहाँ से तुम मुझे और भी खूबसूरत दिखती हो
पर तुम कोई नहीं हो मेरी
तुम कोई नहीं हो मेरी
ऐसा मैं बाथरूम में चिल्लाता हूँ
शावर आन करके
माँ को यह यकीन नहीं की मैं लिखता हूँ
और पापा मेरा लिखा पढ़ना ही नहीं चाहते
पर कभी कभी मेरे साथ होने वाली सहेली
उसके कान में मैं कहता हूँ
की मैं फर्जी राईटर नहीं
तो वो समझती है
मैं पीकर आया हूँ
पर उससे भी यही कहता हूँ
की मैं फर्जी राईटर नहीं हूँ !!!
No comments:
Post a Comment