Thursday, January 23, 2014

वह मुहफट लड़का

वह मुहफट था , गुस्सा बहुत था उसमे ,ऐसा क्यों था , शायद वह खुश नहीं था , किसी भी बात से कभी भी नहीं , इसलिए वह गुस्सैल और मुहफट झगड़ालू आदि समझा जाता था , फिर एक लड़की आयी , सीधी साधी सी दिखती , उसे बाते करने लगी , फिर क्या, फिर प्यार हो गया , कम से लड़के को तो हुआ ही था , फिर लड़की बोर हो गयी और चली गयी , बाद में उस लड़के को पता चला उसके और भी रिलेशन थे , वह लड़का अभी भी मुहफट था , गुस्सा उसमे बहुत था ऐसा क्यों था पता नहीं पर शायद वो खुश नहीं था किसी भी बात से, इसलिए उसे गुस्सैल और झगड़ालू समझ जाता था

No comments:

Post a Comment