Sunday, December 30, 2012

औरत के संबल के लिए कुछ शब्द




औरत तुम एक टूल नहीं हो
यकीन मानो मेरा
जो तुम भुलावे में हो
या बहकावे में हो
तो तुम जान लो तुम टूल नहीं हो

चाहे तुम माँ हो
चाहे बहन हो
चाहे पत्नी हो
या फिर
वो भोथरे शब्द
जो की समाज की जरुरत के हिसाब से बने है
चाहे तुम वो ही क्यों न हो
फिर भी तुम टूल नहीं हो

No comments:

Post a Comment