Wednesday, August 29, 2012

चाँद, बादल, झरने, कुछ भी ...

कुछ शब्द चुन लाया हूँ 
जिससे तुम्हारी प्रशंसा हो सके 
अभी तो बस शब्द ही है मेरे पास 
खाली शब्द ..........
सो जो चाहे चुन लो 
चाहे जिसकी उपमा ले लो 
चाँद बादल झरने 
कुछ भी .....

No comments:

Post a Comment