Tuesday, August 14, 2012

शुक्रिया मेरे भाई



ख्वाब जो तुम्हारे है 
उन्हें मै
तुम्हारी ही आँखों से देखता हूँ 
कभी - कभी 
जब पुरे यकीन के साथ 
हम तुम एक हो जाते है 
तो , मुझे भी दिखाई देते है 
नारंगी आसमान में 
हल्के नीले बादल 
जिनपे कभी सरपट दौड़ लगाता था मैं 

No comments:

Post a Comment