Friday, December 27, 2013

अच्छा ही हुआ तुम चली गयी सच में

वो उदास ऑंखें चुप थी .
सच में ,
तुम्हारी बाट जोह रही थी
सच में ,
मेरा प्यार जिसके तुम लायक ही नहीं हो
सच में
फिर भी वो उदास ऑंखें
तुम्हारी बाट जोह रही थी
सच में
फिर भी तुम नहीं आयी
इतनी निस्ठुर
किसी को प्यार नहीं कर सकती
सच में
अच्छा ही हुआ तुम चली गयी
सच में

No comments:

Post a Comment