Thursday, February 14, 2013

आज बहुत दिन बाद तुम मिली


आज बहुत दिन बाद तुम मिली 
 
फिर भी लगा ये कल की बात है 
 
जब हम मिले थे 
 
और रख छोड़े  थे  
 
तुम्हारी आँखों में  
 
कुछ  सपने .......
 
सपने  मुझसे तुमसे जुड़े हुए 
 
पर वो सपने 
 
जिन्हें मैंने ही  रख छोड़े थे 

और देखो 
 
उन्हें मैं ही वापस लेने 
 
अब हिचकिचा  रहा ....
 
 

No comments:

Post a Comment