Saturday, November 10, 2012

काश तुम होती

काश तुम होती 
तो ये नीले बादल 
थोड़े और चटख होते 
छोटी छोटी खुशियों के पल 
थोड़े और बेखटक होते 
याद तुम्हारी आती है 
या फिर जाती ही नहीं 
जो आज तुम होते 
तो ये मंजर नहीं 
आँखों में तुम्ही एकटक होते 

1 comment: