Sunday, December 8, 2013

वह शांत सा , पिछले कमरे में रहने वाला लड़का

वह शांत सा ,
पिछले कमरे में रहने वाला लड़का
हमेशा शांत नहीं  रहता
सब जानते है
"रम" कि बोतलें
बराबर उसके कमरे में टूटती है
फिर भी सब जानते है
वह शांत ही रहता है
पर कभी - कभी
जब वह फोन करता है
चीखता है
गालियां  देता है
जिससे उसके
गवार या गवई होने का पता चलता है
नहीं तो सब जानते है
वह शांत ही रहता है

No comments:

Post a Comment